Narmada nadi ka udgam kahan se hai नर्मदा नदी का उद्गम स्थल
नर्मदा नदी की उत्पप्ति कैसे हुई ?
भारत देश के मध्य में स्थित राज्य मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य जिसके सीमा ना तो किसी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगती है और ना ही किसी समुद्र से इसकी सीमा लगती है यह एक अंतर राज्य राज्य है जिसे लॉक लैंड भी कहा जाता है यह भारत का हृदय स्थल माना जाता है।
नर्मदा नदी भारत की सबसे बड़ी नदी है या मध्य प्रदेश की पहली नदी मानी जाती है जिस प्रकार से भारत में गंगा नदी को माता का दर्जा दिया गया है उसी प्रकार से नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश में पुजनीय और माता के समान माना जाता है यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है जिसकी लंबाई 1312 किलोमीटर है
नर्मदा नदी विन्ध्याचल पर्वत और सतपुड़ा पर्वत दोनों के बिच एक पहाड़ी है जिसे मेकाल पर्वत कहते है या मेकाल पहाड़ी कहते है वहा पर एक जिला है मेकाल पर्वत मे एक जिला अमरकंटक - शहडोल संभाग में यह नर्मदा नदी पढ़ती है .
नर्मदा नदी संक्षिप्त परिचय
नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलकर मध्य प्रदेश के करीब आधे जिलों में प्रभावित होते हुए भारत के तीन राज्यों में बहती हुई अरब सागर में मिल जाती है नर्मदा नदी के किनारे अनेक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है जहां पर देवी देवता के मंदिर है।
नर्मदा नदी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी नदी मानी जाती है
नर्मदा नदी की कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में 1077 किलोमीटर बहती है
नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक से हुआ है
नर्मदा नदी में मैकाल पर्वत से उदगमी मानी जाती है।
नर्मदा नदी का उद्गम विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वत के मध्य में कल पर्वत से हुआ है।
नर्मदा नदी का वर्णन कालिदास में किया है
नर्मदा नदी के किनारे कॉलेज मंदिर जिसमें शंकर भगवान के मंदिर दिखाई देते हैं ।
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र राज्य में बहती है।
नर्मदा नदी का उद्गम
नर्मदा नदी का उदगम मध्य प्रदेश के विंध्याचल पर्वत को सतपुड़ा पर्वत के बीच में एक श्रेणी है मेकल श्रेणी वहां से नर्मदा नदी का उत्पन्न हुआ था नर्मदा नदी शहडोल संभाग अमरकंटक जिला की पहाड़ी नर्मदा कुंड से नर्मदा नदी का उद्गम माना जाता है।
विंध्याचल पर्वत दोनों के मध्य श्रेणी में कल पर्वत उसकी ऊंची चोटी अमरकंटक के कुंड नर्मदा कुण्ड से नर्मदा नदी का उद्गम माना जाता है।
नर्मदा नदी की लंबाई
नर्मदा नदी की कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है यह मध्य प्रदेश के उद्गम से लेकर समापन तक की दूरी मानी जाती है इसके बाद मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी का कुल क्षेत्रफल या कुल वर्ग किलोमीटर 1077 है जिसमें मध्य प्रदेश अपनी दूरी तय करती है।
नर्मदा नदी की प्रमुख सहायक नदियां
नर्मदा नदी की कुल 41 सहायक नदियां है जिसके दाएं और बाएं दोनों तरफ से नदिया मिलकर उसकी सहायता करती है जिसमें नर्मदा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदियां रेवा नदी मानी जाती है।
Q ;- 1 नर्मदा नदी का प्राचीन नाम क्या है
ANS ;-नर्मदा नदी का प्राचीन नाम में मैंकल सूता। नमोदोस, रेवा के नाम से जाना जाता है।
Q ;- 2 नर्मदा नदी का समापन कहा से हुआ है
ANS ;- नर्मदा नदी का समापन गुजरात की खम्बात की खाड़ी में जाकर मिल जाती हैं।
Q ;- 3 नर्मदा नदी की लम्बाई कितनी है
ANS ;- 1312 km है
Q ;- 4 नर्मदा नदी की लंबाई मध्य प्रदेश कितनी है
ANS ;- 1077 km
Q ;- 5 नर्मदा नदी किस राज्य में है
ANS ;- मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र
दोस्तों इस लेख में हमने नर्मदा नदी की सभी जानकारी को इस लेख में हमने रखा है इस लेख के माध्यम से आप Narmada nadi ka udgam kahan se hai नर्मदा नदी का उद्गम स्थल नर्मदा नदी की उत्पप्ति कैसे हुई नर्मदा नदी की कुल लंबाई नर्मदा नदी की प्रमुख सहायक नदियां
0 Comments